Thousand of needy people want a smile.

News

24/08/2010 10:20

अणुवां गांव में बादल फटने से आठ पैदल पुल बहे

घनसाली(टिहरी)। जिले के भिलंगना प्रखंड में शनिवार रात को जब एक बार फिर आरगढ़ पट्टी के अणुवां में बादल फटा तो ग्रामीण सहम गए। हालांकि इस बार ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, इसके बावजूद गांव के आठ पैदल पुल और दर्जनों नाली कृषि भूमि चौपट हो गई। प्रखंड में दो अगस्त को नैलचामी और आठ अगस्त को पौनाड़ा में बादल फटने से हुए नुकसान से क्षेत्र के लोग उबर भी नहीं पाए थे कि शनिवार रात को अणुवां में फिर बादल फट गया। प्रकृति के इस कोप से गांव की आठ पैदल पुलिया, दर्जनों नाली सिंचित भूमि के साथ ही कई संपर्क मार्ग टूट गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी नेगी ने प्रशासन को बताया कि मलबे की चपेट में आकर पेयजल लाइन टूट गई। गांव में काशीनाथ, गिरधारी का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि उम्मेद सिंह, केदार सिंह और राम सिंह के मकान के पास खाई बनने से खतरा पैदा हो गया। जबकि रगड़ी-म्यार मोटर मार्ग पर चौड़ी दरार पड़ने से लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे सड़क के नीचे बने पांच घराट खतरे में पड़ गए और प्राथमिक स्कू ल को जाने वाला रास्ता भी टूट गया। जिला पंचायत सदस्य मंजू नेगी, जसवीर, लक्ष्मण, पूरब पंवार और कलम सिंह सुरक्षा...
24/08/2010 10:15

बारिश से पैदल पुलिया, कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त

घनसाली(टिहरी)। भिलंगना प्रखंड के सीमांत क्षेत्र मेड में जारी बारिश से गांव के प्राथमिक स्कूल की दीवार टूटने के साथ ही पैदल पुलिया, सिंचाई नहर, पाइप लाइन और कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। जखन्याली और कोट प्राथमिक स्कूल का आंगन टूटने से भवनों को खतरा पैदा हो गया। जिससे वहां लगा विद्युत पोल कभी गिर सकता है। स्कूल के नीचे अनुसूचित जाति के दो परिवारों के भवनों को भी खतरे की जद में आ गए। प्रधान गोविंद सिंह, मोर सिंह, सुरेंद्र राणा, शेर सिंह, मदन सिंह राणा ने कहा कि गांव में हुए नुकसान से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोट में कार्यरत शिक्षिका शांती नौटियाल ने उच्चाधिकारियों से स्कूल अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है। पौखाल रेंज के वन दरोगा धर्मानंद डंगवाल, बिजेंद्र कोठियाल और प्रधान पारेश्वर बडोनी ने बताया कि बारिश से नर्सरी को भी बड़ा नुकसान हुआ है। दूसरी ओर जौनपुर प्रखंड में भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। प्रमुख गीता रावत ने बताया कि क्षेत्र में कई पैदल पुल और भवनों को भारी खतरा बना हुआ है। कई सड़के भी बंद पड़ी हैं।  
13/08/2010 18:48

Website launched

Make A Big Smile Foundation is a well-recognized non government organization in Dehradun, India and has various donations related permissions. Make A Big Smile Foundation aims at Rural Welfare Reforms for the Indian Woman and Girl Child, Social welfare and Health Welfare. It is an Indian Social Services, Indian Child Welfare Services, Welfare for the Rural Indian Woman, Rural Education and Self Employment.

© 2010 All rights reserved.

Make a website for freeWebnode