Thousand of needy people want a smile.

अणुवां गांव में बादल फटने से आठ पैदल पुल बहे

24/08/2010 10:20

घनसाली(टिहरी)। जिले के भिलंगना प्रखंड में शनिवार रात को जब एक बार फिर आरगढ़ पट्टी के अणुवां में बादल फटा तो ग्रामीण सहम गए। हालांकि इस बार ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, इसके बावजूद गांव के आठ पैदल पुल और दर्जनों नाली कृषि भूमि चौपट हो गई।
प्रखंड में दो अगस्त को नैलचामी और आठ अगस्त को पौनाड़ा में बादल फटने से हुए नुकसान से क्षेत्र के लोग उबर भी नहीं पाए थे कि शनिवार रात को अणुवां में फिर बादल फट गया। प्रकृति के इस कोप से गांव की आठ पैदल पुलिया, दर्जनों नाली सिंचित भूमि के साथ ही कई संपर्क मार्ग टूट गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी नेगी ने प्रशासन को बताया कि मलबे की चपेट में आकर पेयजल लाइन टूट गई। गांव में काशीनाथ, गिरधारी का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि उम्मेद सिंह, केदार सिंह और राम सिंह के मकान के पास खाई बनने से खतरा पैदा हो गया। जबकि रगड़ी-म्यार मोटर मार्ग पर चौड़ी दरार पड़ने से लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे सड़क के नीचे बने पांच घराट खतरे में पड़ गए और प्राथमिक स्कू ल को जाने वाला रास्ता भी टूट गया। जिला पंचायत सदस्य मंजू नेगी, जसवीर, लक्ष्मण, पूरब पंवार और कलम सिंह सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।
 

© 2010 All rights reserved.

Make a website for freeWebnode