Thousand of needy people want a smile.

बारिश से पैदल पुलिया, कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त

24/08/2010 10:15

घनसाली(टिहरी)। भिलंगना प्रखंड के सीमांत क्षेत्र मेड में जारी बारिश से गांव के प्राथमिक स्कूल की दीवार टूटने के साथ ही पैदल पुलिया, सिंचाई नहर, पाइप लाइन और कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। जखन्याली और कोट प्राथमिक स्कूल का आंगन टूटने से भवनों को खतरा पैदा हो गया। जिससे वहां लगा विद्युत पोल कभी गिर सकता है। स्कूल के नीचे अनुसूचित जाति के दो परिवारों के भवनों को भी खतरे की जद में आ गए।
प्रधान गोविंद सिंह, मोर सिंह, सुरेंद्र राणा, शेर सिंह, मदन सिंह राणा ने कहा कि गांव में हुए नुकसान से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोट में कार्यरत शिक्षिका शांती नौटियाल ने उच्चाधिकारियों से स्कूल अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है। पौखाल रेंज के वन दरोगा धर्मानंद डंगवाल, बिजेंद्र कोठियाल और प्रधान पारेश्वर बडोनी ने बताया कि बारिश से नर्सरी को भी बड़ा नुकसान हुआ है। दूसरी ओर जौनपुर प्रखंड में भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। प्रमुख गीता रावत ने बताया कि क्षेत्र में कई पैदल पुल और भवनों को भारी खतरा बना हुआ है। कई सड़के भी बंद पड़ी हैं।

 

© 2010 All rights reserved.

Make a website for freeWebnode